स्टूडेंट ने क्लास में सुनाई ऐसी शायरी, मास्टर जी हो गए बेहोश! पढ़िए Viral Jokes

Desi Jokes in Hindi: जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान रहती है. हंसना-मुस्कुराना और ठहाके लगाना अच्छी सेहत के लिए जरूरी है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कुान आ जाएगी.

Advertisement
Hindi Viral Joke Hindi Viral Joke

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

> मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और मै मरता हूं छोटी पे.
मास्टर जी बेहोश!

 

> औरतों का दिल सही मायनों में कब टूटता है? 
जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट 
मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती हैं.

 

> कर्मचारी- सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है ?
बॉस- खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेइज्जती करानी है...मुझसे या पत्नी से?
कर्मचारी- ठीक है सर... मैं आ रहा हूं!

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

> टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

 

> लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए
बॉयफ्रेंड- चल पगली
कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं!

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement