Funny Jokes: शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के हाथ मिलाने की वजह जानकर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे आप

Latest Hindi Jokes 2022: हंसना सेहत के लिए किसी थेरिपी से कम नहीं है. अगर रोजाना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है. खुश रहने और हंसने-हंसाने के लिए पढ़ें ये वायरल चुटकुले.

Advertisement
Jokes in Hindi Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

> गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मारकर ला सकते हो?
बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं?
बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रहीं थीं?

 

> दारोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? 
टीटू - सर, हवलदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो जेब गर्म कर, 
मैंने माचिस जला दी.

Advertisement

 

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं.
डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?
मरीज- हां हुआ है, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं.

 

किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया.
एक बच्चा ये देख रहा था, 
उसने अपने पिता से पूछा -पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं?
पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.) 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement