यमुनोत्री (Yamunotri) राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) सोमवार दोपहर तीन बजे डाबरकोट के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से बंद हो गया. हाईवे बंद होने से दो यात्री वाहन भूस्खलन जोन के बीच फंस गए. इस दौरान मार्ग के दोनों ओर यमुनोत्री धाम जाने वाले तथा यमुनोत्री धाम की यात्रा कर वापस लौटने वाले यात्रियों के वाहन फंस गए. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. हाईवे (Highway) के बंद होने की सूचना मिलने पर जेसीबी मशीनों ने रास्ते को खोलने का काम शुरू कर दिया है. दरअसल यमुनोत्री हाईवे पर डाबरकोट भूस्खलन (landslide) जोन बीते दो साल से यमुनोत्री यात्रा के लिए नासूर बना हुआ है. इस बार भी सोमवार को बारिश होने पर डाबरकोट भूस्खलन जोन फिर सक्रिय हो गया. डाबरकोट में करीब सात सौ मीटर लंबा भूस्खलन प्रभावित जोन है, जहां बारिश होते ही पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरना शुरू हो जाता है. करीब तीन घंटे बाद मार्ग खुल सका, जिस पर यात्रियों ने राहत की सांस ली.
On Monday, around 3 pm, Yamuntri National Highway witnessed blockage after debris from a mountain came down on the highway. Due to the blockage of the National Highway, two tourist vehicles have been stuck in the landslide zone. Watch video