मुंबई की मशहूर हाजी अली दरगाह में आज महिलाओं ने प्रवेश किया. इस मामले में लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही थी. दरगाह प्रबंधन का कहना था कि महिलाओं को भीतर आने का हक नहीं है. कानूनी लड़ाई जीतने के बाद महिलाओं ने पहली बार दरगाह में प्रवेश किया.
Women activists entered the Haji Ali Dargah of Mumbai after a series of legal battles