दिल्ली की हवा में अभी थोड़ी सी ठंडक आनी शुरू ही हुई थी कि मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी ने फिर से माहौल को गरम कर दियी है. दिल्ली मेट्रो ने इस साल दुसरी बार किराए में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. 10 अक्टूबर से मेट्रो में सफर करने वालों को अब अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी. उधर दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले को एंटी पीपल बताया है. चलिए बताते हैं आपको कि क्या है दिल्ली मेट्रो के फाइनेंशियल स्टैट्स जिसके चलते दिल्ली मेट्रो ने ये किराये बढ़ाए, और देश के बाकी शहरों में मेट्रो क्या किराए चार्ज कर रही है.