37 सौ करोड़ के ऑनलाइन स्कैम का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. अब पांच एजेंसियों ने महाठगी के इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है, जिनमें इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय जैसे महकमे भी शामिल हैं. लेकिन जांच का दायरा बढ़ने के बावजूद फिलहाल ठगी से बटोरे गए 37 सौ करोड़ का कोई अता-पता नहीं है.
इस मामले का खुलासा बेशक यूपी पुलिस की एसटीएफ़ यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने किया, लेकिन अब ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, एसआईटी और हैदराबाद साइबर सेल ने भी इस महाठगी के मामले में परतें उधेड़नी शुरू कर दी हैं.