दिल्ली में कल रात भर बारिश होती रही. बारिश इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पानी भर गया और आज सुबह-सुबह कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया. दिल्ली में बारापूला पर घंटों से ट्रैफिक जाम है. लोग सुबह सुबह दफ्तर जाने के लिए निकले तो लंबे जाम ने उनका रास्ता रोक दिया. गाड़ियां सुस्त रफ्तार से चल रही थीं. कुछ जगहों पर ट्रैफिक लाइट की खराबी से भी ट्रैफिक अस्त व्यस्त हो गया. देखिए वीडियो.
After overnight rainfall in Delhi-NCR, people faces heavy traffic jam. There is a traffic jam on Barapula in Delhi for hours. When people came out to go to office in the morning, a long jam blocked their way. Watch video to know more.