उतराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश का एलर्ट है. मशहूर शिव प्रतिमा के कंधे तक अलकनंदा नदी का पानी बह रहा है. मतलब सीधा सा है कि घाटों के ऊपर बनाई हुई 20 फ़ीट मूर्ति पानी के अंदर है. इससे अंदाज़ा लगाना काफी है कि नदी का जलस्तर कितना ज्यादा बढ़ा हुआ है. अलकनंदा के उफनती लहरों में सभी घाट भी डूब गए हैं. नदी के किनारे तक जाने वाली सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं. घाट के किनारे बैठने के लिए बनी बेंच भी पानी में डूब चुकी हैं.