उतर प्रदेश का एक जिला...बाघ के आतंक से दहशत में हैं, वहां आदमखोर बाघ ने लोगों के दिन का सुकून और रातों की नींद छीन ली है, नवंबर से अबतक करीब 15 लोगों को बाघ ने निशाना बना लिया है...मगर इस दर्दनाक वाकए के साथ एक घिनौना आरोप लगा है....आरोप ये कि गांव वाले जान बूझकर अपने बुजुर्ग मां बाप को बाघ के सामने डाल देते हैं, ताकि उन्हें मुआवजें के पांच लाख रुपए मिल जाएं...आज हम ग्राउंड जीरों से इसी आरोप की पड़ताल करेंगे रिपोर्ट देखिए..