अफसरों पर भारी पड़ती नेतागीरी की एक और तस्वीर कानपुर से सामने आई है. लेकिन यहां निशाने पर पुलिस रही और नेताजी खुल्लमखुल्ला योगी सरकार की धौंस जमाते रहे. दरअसल, कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने दो युवकों की गाड़ी को सीज कर लिया. दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. पुलिस उनकी गाड़ियों को सीज करने के बाद दोनों युवकों को थाने ले गई. वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता थे. देखें वीडियो.
BJP workers created ruckus at Colonelganj police station of Kanpur when traffic cops stopped them and issued challan for not wearing helmets. Watch this video.