डिप्टी सीएम के सामने गड्ढामुक्त यूपी की हकीकत सामने आ गई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैदरगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र में किसान कल्याण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे. इस दौरान जिस रास्ते से मौर्य का काफिला निकला उसकी हालत देखकर वह खुद हैरान रह गए. उनके काफिले में बाराबंकी की सांसद प्रियंका सिंह रावत समेत तमाम नेता थे. काफिले में एक से एक लग्जरी गाड़ियां भी थीं लेकिन सभी गाड़ियां सड़कों पर बमुश्किल रेंग रही थीं. बाराबंकी से हैदरगढ़ जाने में जहां आधे घंटे का समय लगना चाहिए, लेकिन इसी दूरी को तय करने में एक घंटा लग गया और टूटूी सडकों पर उनसे जवाब देते नहीं बना.