यूके अब यूरोपियन यूनियन (EU) का हिस्सा नहीं रहेगा. शुक्रवार को उसने इसकी घोषणा की. यूके (ब्रिटेन) में 52% लोगों का मानना है कि यूरोपीय यूनियन अपने आदर्शों और रास्ते से भटक रहा है. ऐसे में देश को ईयू से अलग हो जाना चाहिए. वहीं, 48% लोगों ने कहा कि यूके को 28 देशों के यूनियन में बने रहना चाहिए.