जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन में सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के साझा ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया गया. ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का बताया जा रहा है. जिस जगह एनकाउंटर हुआ है वहीं, मंगलवार को एक आतंकी का शव मिला था और दो आतंकी भागने में कामयाब रहे थे. इस बीच एलओसी पर युद्ध विराम तोड़ने की पाकिस्तानी गुस्ताखी का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. भिम्बर सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.