CBI जांच के आठवें दिन भी सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई ने पूछताछ की. हालांकि अब वे DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकल गए हैं. सीबीआई के अधिकारी उन्हें कहीं बाहर लेकर गए हैं. सिद्धार्थ पिठानी से एजेंसी पिछले कई दिनों से सवाल-जवाब कर रही थी. उनसे कई कई घंटों तक पूछताछ हुई. सिद्धार्थ पिठानी सुशांत की मौत वाले दिन घर पर मौजूद थे. सिद्धार्थ पिठानी के साथ-साथ सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. आज किन राजों से उठेगा पर्दा.