बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के मामले में लगातार नए नए दावे सामने आते रहे हैं. इस मामले में आरोपों में घिरीं रिया चक्रवर्ती की तरफ से यह आरोप लगाया जा चुका है कि सुशांत के अपने परिवार से रिश्ते ठीक नहीं थे. वहीं, सुशांत के परिवार की ओर से लगातार वीडियोज जारी करके इन आरोपों को खारिज करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में एक नया वीडियो सामने आया है. ये सुशांत और मनप्रीत तूर का वीडियो है. सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह इसे रिकॉर्ड कर रही हैं. सुशांत अपनी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मल्लिका को अक्सर साथ ले जाते थे. ये अमृतसर में राबता की शूटिंग के दौरान की मस्ती का वीडियो है.