अल्मोड़ा जिले में इन दिनों मेला लगा हुआ है. इस मेले मैं दर्शकों को उस वक्त अपने दांतो तले उंगली दबाने पड़ गई जब मौत के कुएं में स्टंट दिखा रहा मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो गया. एक्सीडेंट इतना जोरदार था कि सभी दहशत में आ गए. जिसके बाद स्टंटमैन को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सुरक्षा को लेकर सही तरीके न अपनाये जाने को लेकर पुलिस के द्वारा जांच के बाद कार्यवाही की बात की जा रही है. देखिए ये वीडियो.
A stunt man met with a horrifying accident during a stunt show in a public fare in Almora. After which the stuntman was taken to the nearest hospital where his condition is said to be out of danger. Watch video.