सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में बनाई गई दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘Statue of unity’ का आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया गया. स्टैच्यू से तीन किलोमीटर की दूरी पर एक टेंट सिटी बनाई गई है, ताकि पर्यटक वहां रुककर प्रतिमा और उसके आसपास के नजारों का आनंद ले सकें. पर्यटकों के लिए आसपास के परिसर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने का भी इंतजाम किया गया है.
The statue has been designed by Padma Bhushan-winning sculptor Ram V Sutar and has been built by Larsen and Toubro and the state-run Sardar Sarovar Narmada Nigam Ltd. It took about 250 engineers and 3,400 labourers to construct the statue in 33 months.