कानपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की खुली पोल. कंधे पर जिंदा बेटे को अस्पताल लाया पिता. इलाज में देरी से हुई मौत. शव लेकर दर-दर भटकता दिखा. बीमार बेटे को एक इमरजेंसी से दूसरी इमरजेंसी तक ले जाने के लिए पिता को नहीं मिला स्ट्रेचर. बच्चे ने पिता के कंधे पर ही तोड़ा दम.