उन्नाव गैंगरेप केस में सीबीआई को एक और कामयाबी मिली है. रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मददगार महिला शशि सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. शशि ने ही पीड़िता को सेंगर तक पहुंचाया था. दोनों को आमने-सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ. सीबीआई के मुताबिक, रेप पीड़िता ने आरोप लगाया था कि यही महिला उसे उन्नाव के बांगरमऊ से BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर ले गई थी. सीबीआई ने शनिवार को देर शाम ही शशि सिंह को हिरासत में ले लिया था और लंबी पूछताछ के बाद उसे आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.