कांग्रेस के महाधिवेशन में समापन भाषण में राहुल का बीजेपी पर तीखा हमला. बोले  बीजेपी एक संगठन की आवाज, जबकि कांग्रेस देश की आवाज है. राहुल ने कहा- बीजेपी कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर, हम पांडवों की तरह सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं.