प्रधानमंत्री ने सूरत में स्वास्थ्य का नया मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाओं पर कानून लाएंगे. दवा कंपनियों पर नकेल कसने से नाराजगी बढ़ी है. मोदी ने कहा जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ सरकार ने स्टेंट के दाम भी कम कराए. 40 हजार के स्टेंट अब 7 हजार में मिल रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि पाटीदारों को लुभाने के लिए मोदी ने की खेड़ू परिवार की तारीफ कहा-देने वाला संस्कार लेकर चलता है ये परिवार.