उपचुनाव के नतीजों के बाद 2019 के लिए महागठबंधन की कवायद तेज,समाजवादी पार्टी ने दिए BSP से रिश्ते बनाए रखने के संकेत. उपचुनाव में जीत से गदगद हैं अखिलेश यादव, 2019 के लिए कांग्रेस से भी हो सकता है गठबंधन. महागठबंधन के सवाल पर नरम दिखा कांग्रेस का रुख, कहा- चुनाव से पहले SP और BSP दोनों से हुई थी बात. चंडीगढ़ की रैली में कांग्रेस से नाराज दिखी मायावती, अंबेडकर को भारत रत्न की बात पर कांग्रेस पर जोरदार हमला. देखें बड़ी खबरें....