मुंबई मंथन आजतक के तीसरे अहम सत्र भागवत की बात मानेंगे मोदी में असदुद्दीन ओवैसी, आध्यक्ष एआईएमआईएम और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने शिरकत की. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि राम मंदिर बनाने की पहल की जानी चाहिए. इस सत्र में शाहनवाज ने कहा कि मोहन भागवत का देश में महत्व है. शाहनवाज ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में यह मामला है लिहाजा या तो अदालत के जरिए या आपनी बातचीत के जरिए इस मामले में कोई रास्ता निकले. शाहनवाज ने कहा कि यह देश का सबसे बूढ़ा मुकदमा है लिहाजा जल्द से जल्द इस मामले की हल निकलना चाहिए.देखिए वीडियो.
Shahnawaz hussain said that the ayodhya issue in allahabad high court so its resolve by the court.