भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी संभाजी भिड़े के समर्थक आज मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. कल दलित समुदाय के लोगों ने भिड़े की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आजाद मैदान में यलगार मार्च किया था तो आज उनके समर्थक ने भिड़े के समर्थन में प्रदर्शन किया. भिडे समर्थकों का प्रदर्शन पुणे में भी चल रहा है. गौरतलब है कि सरकार भिड़े को क्लीन चिट दे चुकी है. विधानसभा में सीएम ने साफ कर दिया कि पुलिस के पास संभाजी भिडे के खिलाफ कोई सबूत नही मिले हैं.