15 अगस्त को देश आजादी के 70वें साल का जश्न मना रहा है. भारत को अंग्रेजों से आजाद हुए तो 70 साल हो गए, लेकिन भारतीय आज भी बेड़ियों में जकड़े हुए हैं. ये बेड़ियां है अशिक्षा, भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद और सांप्रदायिकता. हम धर्म और जाति के नाम पर एक-दूसरे से लड़ते हैं. हमें समझना चाहिए कि हमारी लड़ाई एक-दूसरे के खिलाफ नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ मिलकर इन बुराइयों के खिलाफ है, क्योंकि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना...