राजस्थान के कोटा में एक सफाई कर्मचारी की बीच सड़क बुरी तरह पिटाई हुई. सफाई कर्मचारी से नगर पालिका अध्यक्ष ने ही मारपीट की. सफाईकर्मी गाय के शव को घसीटते हुए ले जा रहा था. इसी बात पर नगर पालिका अध्यक्ष का गुस्सा फूट पड़ा. सफाई कर्मचारी का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष ने ना सिर्फ उसे सरेआम जलील किया बल्कि जाति सूचक शब्द भी कहे.
A sanitation worker was badly thrashed by a municipal official in Kota. The sanitation worker claimed that the official used racial slurs for him. The incident took place when he was dragging a cow carcass.