ट्रेन में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों पर बेहिसाब दाम वसूलने वालों पर रेलवे लगाम कसने जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने नई स्कीम लॉन्च की है. इसके तहत यदि ट्रेनों में खाने का बिल नहीं दिया जाता है तो वो खाना आपको फ्री में मिलेगा. बताया जा रहा है कि 31 मार्च, 2018 से जिन ट्रेनों में यात्रियों को भोजन मुहैया कराया जाता है वहां बिल को अनिवार्य कर दिया गया है. इस बारे में आईआरसीटीसी ने टिकट बुंकिग वेबसाइट पर जानकारी साझा करना शुरू कर दी है.