प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से ठीक पहले गुजरात को नया तोहफा दिया. ये गिफ्ट है ...फेरी सर्विस का... अब भावनगर और वडोदरा के बीच की दूरी कम हो गई. घोघा और दाहोज के बीच की दूसरी 300 किलोमीटर से सिमट कर सिर्फ 32 किलोमीटर हो गई. इस वक्त प्रधानमंत्री मोदी पहली फेरी सर्विस में सफर कर रहे हैं.