राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता हैं. दिल्ली में 5 स्टार होटल हयात के बाहर बसपा के पूर्व सांसद का बेटा गुलाबी रंग की पैंट पहन तमंचा लहराता हुआ दिख रहा है और वहां मौजूद कपल को धमका रहा है.
Son of a former MP of BSP, wearing pink colored pant is seen threatening the couple with Pistol.