भंसाली के पद्मावत पर घमासान लगातार जारी है. देश के कई शहरों में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं भंसाली के फिल्म देखने के न्योते पर करणी सेना का बयान आया है कि पहले हमारे छह प्रतिनिधियों को फिल्म दिखाई जाए....हमारे तीन प्रतिनिधि फिल्म खारिज कर चुके हैं....वहीं पद्मावत विवाद में हार्दिक पटेल भी कूद गए हैं...उन्होंने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को खत लिखकर राज्य में फिल्म ना दिखाने की अपील की है.