योगी सरकार आज एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है. लेकिन सरकार के ही मंत्री एक साल के कामकाज को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार का ध्यान कामकाज से ज्यादा मंदिरों पर है.