विवादों वाली राधे मां के थाने में आवभगत पर दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में है. मान, सम्मान, गरिमा से समझौता करने पर दिल्ली पुलिस की लानत-मलामत हो रही है तो राधे मां बचाव में आगे आई हैं. राधे मां ने विवेक विहार थाने के निलंबित एसएचओ को यह कहकर बचाने की कोशिश की है कि वह उन्हें जानती तक नहीं थीं, जो कुछ हुआ वह अंजाने में हुआ.