राजस्थान के जयपुर में एक सूटकेस में टुकड़ों में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मृतक की पहचान दुष्यंत शर्मा के रूप में की और उसकी हत्या के आरोप में शातिर अपराधी प्रिया सेठ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे मशहूर क्राइम गर्ल प्रिया सेठ ही निकली. पुलिस ने बताया कि प्रिया सेठ बेहद शातिर अपराधी है और इससे पहले भी कई संगीन मामलों में अरेस्ट हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक, प्रिया सेठ पर अब तक 100 से अधिक लोगों को अपने रूपजाल में फंसाकर लूटने का आरोप है. प्रिया सेठ पर ब्लैकमेलिंग, लूट, वेश्यावृत्ति और हत्या के ढेरों केस दर्ज हैं.