दिल्ली के नंदनगरी इलाके से पुलिस ने एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. ड्रग्स की कीमत बाजार में सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. दरअसल, 29 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स, जिसके पास ड्रग्स है वह नंदनगरी इलाके से गुजरेगा. सूचना के तहत, पुलिस ने नंदनगरी फ्लाईओवर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर इसके पास से 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जो कि अंडे जैसी चीज में इसने पैक कर रखी थी. इस मामले में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता चिराग गोठी.