'नोटबंदी से क्या खोया क्या पाया' सेशन की मेहमान अरुंधति भट्टाचार्य ने चेयरमैन बुलाए जाने पर कहा कि एसबीआई में चेयरपर्सन का कोई प्रावधान नहीं है. नोटबंदी से 'क्या खोया क्या पाया' सवाल पर एसबीआई की पूर्व चेयरमैन ने कहा कि सारे देश को जिस समय पता चला यानी 8 नवंबर को ही सबको पता चला. हम लोगों को भी पहले नहीं पता चला. और यही सच है.