गुजरात के महेसाणा में स्थित प्रसिद्ध बहुचराजी माता मंदिर में देवी को 300 करोड़ का नौलखा हार चढ़ाया गया है. साल में एक ही बार विजय दशमी के दिन देवी को पालखी यात्रा में नौलखा हार पहनाया जाता है. देवी को पहनाए जाने वाले हार को कड़ी निगरानी में रखा जाता है. जब देवी मां की पालखी यात्रा निकली तो इस दौरान पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वीडियो देखें.