पिछले एक महीने से लगातार बाढ़ ने गुजरात में आफत मचा रखी है. बनाकाठा में तो बाढ़ ने बर्बादी की न जाने कितनी कहानियां गढ़ दी हैं. आधे से ज्यादा गुजरात में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुजरात में बाढ़ से हाहाकार मचा है, तो कभी बूंद बूंद के लिए तरसने वाले राजस्थान में इस वक्त पानी ही पानी नज़र आ रहा है. राजस्थान के कई जिलों में भयंकर बाढ़ आई है. जालौर पाली और जोधपुर में तो मूसलाधार मुसीबत ने लोगों के प्राण संकट में डाल दिए हैं.