लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में ‘भारत की बात सबके साथ ’कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन को जिदंगी के अनुभव का स्वर्णिम पृष्ठ बताया और कहा 'रेल की पटरियों से निकलती हुई आवाज ने सिखाया कि जिदंगी को अपने लिए ही नहीं बल्कि किसी और के लिए भी जिया जा सकता है.'