झारखंड के रामगढ़ में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा द्रव निकल रहा है. स्थानीय लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मानकर द्रव को प्रसाद समझ कर दूध की तरह पी रहे हैं. लोगों का कहना कि नीम के पेड़ से लगातार मीठे दूध की धारा निकल रही है. नीम के इस पेड़ की लोगों ने पूजा करना भी शुरू कर दिया. वीडियो देखें.