सोमवार शाम को आसमान में एक अनोखी घटना होने जा रही है. इस घटना में चमकते हुए सूरज के चेहरे पर एक काला तिल चलता हुआ नजर आएगा. सूरज के चेहरे पर दिखने वाला ये काला तिल कुछ और नहीं बल्कि बुध ग्रह होगा. जो धरती और सूरज के बीच में आने से हमें काली बिंदी की तरह दिखेगा.