11 हजार 400 करोड़ के घोटाले के मामले में नीरव मोदी के मामा और गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चोकसी ने सीबीआई समन पर पेश होने से इनकार कर दिया है. सीबीआई को भेजी चिट्ठी में मेहुल चोकसी ने कहा है कि स्वास्थ संबंधी परेशानी की वजह से वो भारत नहीं आ सकते. उनका फरवरी के पहले हफ्ते में हृदय संबंधी ऑपरेशन हुआ है. अभी इसमें कुछ प्रक्रियाएं बची हुई हैं। डॉक्टरों ने उन्हें चार छह महीने दौरा करने से मना किया है. मेहुल चोकसी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अगर वो भारत आए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तो उन्हें बढ़िया इलाज नहीं मिला पाएगा.