चीन के सान्या में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर मानुषी छिल्लर भारत लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर मानुषी का शानदार स्वागत किया गया. मानुषी के पहुंचने के घंटों पहले से ही उनके फैन्स एयरपोर्ट पर पोस्टर बैनर के साथ अगवानी के लिए खड़े थे.
गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर भारत की छठी महिला हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. मानुषी के चेहरे पर दुनिया जीत कर वतन लौटने की खुशी साफ जाहिर हो रही थी. मानुषी ने दुनिया की 117 सुदंरियों को हराकर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर हिंदुस्तान का मान बढ़ाया है.
हम आपको बता दें कि मानुषी ने दिल्ली से स्कूलिंग की है और फिलहाल सोनीपत के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं.