महाराष्ट्र के सांगली में इन दिनों युवक रोमांच के नाम पर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. युवक युवतियां सांगली में कृष्णा नदी के आयरविंग पुल से छलांग लगा रहे हैं. पुल पर छलांग लगाने के लिए कई युवक और युवतियां खड़े हैं और नीचे हाहाकार करती हुई नदी लीलने को बेताब होकर बह रही है. नदी के बगल में सैकड़ों लोगों की भीड़ अपने मोबाइल में तस्वीरें कैद करने के लिए खड़ी है. देखें वीडियो.