कुछ लोग अपनी ज़िंदगी यूं जीकर जाते हैं कि उन्हें चंद दिन तो क्या कयामत तक भूल पाना भी मुश्किल होता है. श्री देवी, एक सदाबहार अदाकारा, एक अच्छी मां, अच्छी बीवी और उससे भी कहीं बेतरीन शख्सियत. जो रूपहले पर्दे पर उतरती थी तो बिजली गिरना तो लाज़िमी था. लेकिन किसी को ये अंदेशा भी नहीं था कि वो एक दिन जिंदगी को इस कदर अलविदा कह जाएगी जो उनके चाहने वालों पर बिजली गिरने से कम ना होगा.जानते हैं इस सिने सितारा का अब तक का सफर और वो बातें जो कम लोगों को ही पता होंगी.