महाराष्ट्र के बारामती में इस वक्त एक तेंदुए की दहशत है. तेंदुआ शहर के इंडस्ट्रियल एस्टेट में घूम रहा है. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें दिखा रही हैं कि एक तेंदुआ सुनसान सड़कों और परिसरों में घूम रहा है. इस खबर के मिलते ही वन विभाग एक्शन में आ गया है. तेंदुए को पिंजड़े में कैद करने के लिए उसने जाल बिछा दिया है. वहीं बारामती और आसपास के इलाके के लोगों को हिदायत दी गई है कि वो रात के समय अकेले इंडस्ट्रियल एस्टेट की तरफ ना जाएं.