भीड़ द्वारा लोगों को जान से मारने की घटनाओं पर प्रियंका गांधी की ओर से दिए बयान के बाद AAP नेता कुमार विश्वास ने उन पर निशाना साधा है. कुमार ने कहा कि मौसमी नेताओं का खून अपने लिए हितकर घटनाओं पर ही खौलता है. प्रियंका ने कहा था कि देश में लिंचिंग के घटनाओं के देखकर उनका खून खौल उठता है.
कुमार ने कहा कि प्रियंका गांधी का खून चौरासी की घटनाओं से खौलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन ने बयान दिया था कि देश के प्राकृतिक संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है तो उस समय खून खोलना चाहिए था. तब प्रियंका को कहना चाहिए था कि यह एक अजीब बयान है और देश सबके लिए समान है.