कमलेश तिवारी मर्डर केस में लिप्त अशफाक का अपने पिता और पत्नी से फोन पर बातचीत की एक्सक्लूसिव ऑडियो आजतक के हाथ लगा है. इस ऑडियो से खुलासा हुआ कि परिवार के दवाब में कैसे अशफाक गुजरात पुलिस के हत्थे चढ़ा. टेलीफोनिक ऑडियो में अशफाक अपनी पत्नी से कहता है कि अभी हम लोग शाहजहांपुर से लखनऊ पहुंचने वाले हैं. इस बीच अशफाक के पिता उससे कहते हैं कि तुम लखनऊ मत जाओ. हमने गुजरात एटीएस से बात कर ली है. वीडियो देखें.