क्या अब धर्म के आधार पर पासपोर्ट बनेंगे या रिन्यू होंगे - लखनऊ में मुस्लिम पति और हिंदू पत्नी का आरोप है कि पासपोर्ट विभाग के एक ऑफिसर ने उनसे धर्म बदलने को कहा आरोपों के बाद सरकार ने पासपोर्ट विभाग के इस ऑफिसर का तबादला कर दिया है और माफी मांगने को कहा गया है. सवाल ये है कि क्या सरकार में सिस्टम में क्या धर्म के नाम पर काम होगा.