भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य एस गुरुमूर्ति ने कहा कि आरबीआई और सरकार के बीच गतिरोध नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसके लिए दोनों अपनी भूमिका समझनी चाहिए. दोनों में तालमेत जरूरी है. आर्थिक विकास की दिशा में सरकार की अपनी भूमिका है और आरबीआई का अपना अलग रोल है. दोनों के साथ आने से ही देश आगे बढ़ेगा. पिछले दिनों जो कुछ हुआ उसे टकराव नहीं कह सकते.