मुंबई में हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आर्थिक स्थिति के जानकारों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति को एक शब्द में समझाया. प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य शमिका रवि ने अर्थव्यवस्था का optimistic (आशावादी) बताया. वहीं दूसरी तरफ टाटा सन्स लिमिटेड की प्रमुख अर्थशास्त्री ने इसे shaky optimistic शब्द दिया. इसके अलावा इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स के वाइस प्रेसिडेंट रितु धवन ने implode शब्द का इस्तेमाल किया. जानें आर्थिक सलाहकारों से भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति.